You are currently viewing Ghost writing या अदृश्य लेखन किसे कहते हैं? (What is ghost writing?)

Ghost writing या अदृश्य लेखन किसे कहते हैं? (What is ghost writing?)

Ghost writing किसे कहते हैं

जब एक लेखक अपने ग्राहक के लिए उसके अनुसार आर्टिकल्स, भाषण, पोस्ट, किताबें, ब्लॉग इत्यादि जैसी चीज लिखता है लेकिन इसके बदले उन्हें उसके ग्राहक द्वारा पैसे दे दिए जाते हैं उन लेख़ो का क्रेडिट नहीं दिया जाता है इन आर्टिकल्स, भाषण और किताबों को खरीदने वाले ग्राहक खुद उनके लेखक बन जाते हैं तो ऐसी लेखन प्रक्रिया को ghostwriting या अदृश्य लेखन कहा जाता है।

सामान्य भाषा में अगर समझा जाए तो ghost writer पैसों के बदले में अपने ग्राहकों के लिए आर्टिकल्स किताब और भाषण इत्यादि चीज लिखता है और बदले में पैसे ले लेने के बाद में इन सभी चीजों को लिखने के बाद अपने ग्राहक को यह किताबें, पोस्ट, ब्लॉग इत्यादि चीजों को पैसों के बदले में बेचकर अपना आधिपत्य या अधिकार छोड़ देता है।

यह कार्य ऐसी स्थिति में किया जाता है जब Author या ग्राहक अपने दिमाग में हर तरह के आईडिया, कैरेक्टर, प्लॉट्स लेकर घूमता रहता है लेकिन वह चाहते हुए भी अपनी किताब नहीं लिख पाता है क्योंकि उसे किताब लिखना नहीं आता है तो ऐसी स्थिति में अगर वह चाहे तो किसी अच्छे लेखक से अपनी किताब लिखवा कर उसे अपने नाम से पब्लिश करवाता है बदले में उस लेखक को वह काफी पैसे दे देता है जिससे कि वह लेखक अपना अधिकार उस  लेखन से हटा लेता है।

Ghost writing के क्या फायदे हैं? (What are the benefits of ghost writing?)

Ghost writer बनने की बहुत सारे फायदे होते हैं जिसे हमने आपको अपने इस लेख में बताया है-

Ghost writer कि घर बैठे कमाई हो जाती है (Ghost writer that earns sitting at home)

जब आप एक ghost writer का काम करते हैं तब आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होती है आप यह काम घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसके बदले में आपका क्लाइंट आपको आपके लेखन की क्वालिटी और आपकी प्रोफाइल के हिसाब से पेमेंट करता है। Ghost writing के जरिए आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं। Ghost writing के काम में आपको per word 70 पैसे से लेकर ₹15 तक मिल जाते हैं। यह कीमत आपके उस लेखन में कितना दम है के ऊपर डिपेंड करती है।

और पढ़ें: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार और उनकी रचनाएँ

Ghost writer को अन्य विषयों पर लिखने का मौका (Ghost writer’s chance to write on other topics)

Ghost writing एक ऐसा job होता है जहां पर आपको आपके ग्राहक या Client द्वारा उसके हिसाब से भी Topic दिए जाते हैं जिन पर आपको लिखना होता है। इस तरह से आपको अन्य विषयों पर भी लिखने का एक्सपीरियंस मिलता है। पर आप जिन विषयों के बारे में नहीं जानते हैं उन विषयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Ghost Writer को अनुभव प्राप्त होता है (Ghost Writer gets experience)

Ghost writer को अपने इस काम में हर दिन एक अलग अनुभव की प्राप्ति होती है। जिसमें वह तरह-तरह के लेख, आर्टिकल, किताबें लिखता है। और लोगों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाता है। यह एक बेहद ही धैर्य पूर्ण वाला काम होता है।

और पढ़ें: भारत में साहित्यिक पुरस्कार – Literary Awards in India

Ghostwriting में अपने मन से काम करने की आजादी होती है (Ghostwriting has the freedom to work with your mind)

Ghostwriting एक ऐसा काम होता है जहां पर आप अपने मन से काम करना शुरू करते हैं। मतलब यह कि आपका जब मन होता है तब आप अपना काम करते हैं जब मन नहीं होता है तब नहीं करते हैं और आप हर स्थिति में यह काम कर सकते हैं।यहां आप अपने मन से अपनी छुट्टी निर्धारित करते हैं।

Ghost writer की विशेषताएं (Features of Ghost writer)

Ghostwriterकी अपनी एक अलग ही विशेषताएं होती हैं जिनके बारे में हमने आपको अपने इस लेख में बताया है-

Ghost writer को आत्मविश्वास होना चाहिए  (Ghost writer should have confidence)

Ghostwriter में आत्मविश्वास होना बेहद ही आवश्यक होता है क्योंकि बिना आत्मविश्वास के आप कोई भी काम शुरू नहीं कर सकते हैं। और आपको यह दृढ़ निश्चय करना होगा कि आप यह काम कर सकते हैं इसके बाद ही आप किसी भी प्रकार का उपन्यास, किताब लिखने का काम शुरू करते हैं।

Ghost writer का क्रिएटिव माइंड होना चाहिए (Ghost writer should have a creative mind)

एक  Ghostwriting को क्रिएटिव माइंड वाला होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि कोई भी कहानी, कविता, आर्टिकल लिखने के लिए आपको हर एक फील्ड का अनुभव होना आवश्यक होता है। और जब आप कोई उपन्यास या कहानी लिखते हैं तब आपको ऐसी परिस्थितियाँ वहां लानी पड़ती है जिससे कि आपके पढ़ने वाले और भी ज्यादा प्रभावित हो सके।

Ghost writer को हर तरह से ढल जाना (Ghost writer getting molded in every way)

एक  Ghostwriting को हर माहौल में ढलने की आवश्यकता होती है क्योंकि वह जो भी किताब या आर्टिकल लिखता है उसको उस हिसाब से लिखने की आवश्यकता होती है जैसे लगे कि वह राइटर उस स्थिति को पहले से ही देख चुका है।

Ghost writer बनने के लिए क्या करना पड़ता है? (What does it take to become a ghostwriter?)

Comfort zone से बाहर आए (came out of comfort zone)

एक  Ghostwriting बनने के लिए सबसे पहले आपको comfort zone से बाहर निकालने की आवश्यकता होती है क्योंकि आप जब तक अपने हिसाब से काम करेंगे तब तक आप सफल नहीं हो पाएंगे। इसीलिए आपको आपके काम के हिसाब से ढलना पड़ता है। और यही मांग होती है Ghostwriting में।

और पढ़ें: किताबों में भूमिका का क्या योगदान है? अपनी पुस्तक की भूमिका कैसे लिखें?

धैर्य रखें (Be patient)

Ghostwriter बनने के लिए सबसे अधिक आवश्यक होता है कि आपके पास धैर्य होना चाहिए। क्योंकि जल्दबाजी में आप कोई भी काम नहीं कर सकते हैं। जल्दबाजी में आप कोई भी किताब या नवल लिखेंगे तो वह माहौल नहीं बन पाएगा जिस हिसाब से कि आपकी किताब आपके पाठकों को प्रभावित कर सके। इसीलिए आपको घोस्ट राइटर बनने से पहले धैर्य रखने की आवश्यकता होती  है।

खुद की किताब लिखें (write your own book)

Ghostwriter बनने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे प्रोफाइल की आवश्यकता होती है जिसे देखकर ही आपके क्लाइंट आपसे अपने आर्टिकल या किताब लिखवाना पसंद करेंगे। और इसके लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि आप अपनी खुद की कोई किताब लिखे जिसे Example के तौर पर आपके क्लाइंट को दिखाया जा सके।

 तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारा यह Ghostwriting  से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही और आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखकों को पढ़ सकते हैं।

This Post Has 6 Comments

Leave a Reply