महंत बालकनाथ योगी का जीवन परिचय
दोस्तों आजकल बहुत ही चर्चा में हैं महंत बालक नाथ योगी जी महाराज। क्योंकि जब से राजस्थान राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से ही यह बात चल रही है कि आखिर कौन बनेगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री जिसके लिए महंत बालक नाथ योगी का नाम भी लिया जा रहा है जिसकी वजह से उनका नाम बहुत ही चर्चा का विषय बन चुका है। तो चलिए देखते हैं हम अपने इस नए आर्टिकल में की आखिर कौन है महंत बालक नाथ योगी? जिन्हें की लोग भारतीय जनता पार्टी की भगवा लहर वाले राजस्थान के योगी के नाम से भी जानने लगे हैं।
महंत बालकनाथ योगी कौन हैं?
दोस्तों हम अपने इस लेख में बात करेंगे या फिर कौन हैं महंत बालकनाथ योगी? राजस्थान राज्य के रोहतक जिले में स्थित मस्तनाथ मठ के महंत हैं बालकनाथ योगी महाराज और साथ ही साथ यह हिंदुत्व वादी नेता भी हैं जिन्हें हम उनके भगवा वेशभूषा से भी पहचान सकते हैं। यदि वर्तमान की बात की जाए तो यह बीजेपी पार्टी के तरफ से अलवर के सांसद भी रह चुके हैं।महंत बालकनाथ योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी की तरह ही नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं। जिसकी वजह से उन्हें राजस्थान का योगी के रूप में भी नाम और पहचान दी जाने लगी है। क्योंकि बालक नाथ योगी महाराज जी भी आदित्यनाथ योगी की तरह हमेशा से हिंदुत्व का मुद्दा उठाते आ रहे हैं और जनता को न्याय दिलाने के लिए अपने आक्रामक तेवर के लिए भी जाने जाते हैं जिसकी वजह से यह हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। सन 2018 में जब यह कांग्रेस के नेता इमरान खान के विपक्ष में खड़े हुए थे और उन्हें भारी वोटो से हराया था तब इन्होंने उसे युद्ध को परिणाम के पहले ही भारत पाकिस्तान की लड़ाई का दर्जा दिया था।
महंत बालकनाथ योगी का प्रारंभिक जीवन
महंत बालकनाथ योगी जी का जन्म एक अहीर किसान परिवार में राजस्थान के अलवर जिले के कोहराना में 16 अप्रैल सन 1984 को हुआ था। बालकनाथ योगी के परिवार में उन्होंने बचपन में ही देखा कि साधुओं की सेवा और जनकल्याण में लोग जुड़े हुए हैं जिससे कि वह आध्यात्मिक की ओर झुकने लगे और अध्यात्म अध्ययन की इच्छा मन में दृढ़ निश्चय के साथ बना लिया।महंत बालकनाथ योगी जी को आध्यात्मिक के प्रति इतना अधिक आकर्षण था कि उन्होंने मात्र 6 साल की उम्र में ही अध्यात्म अध्ययन के लिए संन्यास ग्रहण कर लिया और खेतानाथ महाराज के पास मठ पर अपने घर वालों की मर्जी से चले आए।यहाँ गुरु से शिक्षा लेने के बाद में उनके साथ कुछ वर्ष रहने के बाद महंत बालक नाथ योगी जी महंत चांदनाथ के साथ में हनुमानगढ़ मठ चले आए,, जहां पर महंत चांद नाथ नाथ संप्रदाय के सबसे बड़ी गद्दी अस्थल बोहर रोहतक के महंत थे। यहाँ महंत बालकनाथ का बचपन गुजरा जहाँ बालकनाथ के बालकिय प्रवृत्तियों को देखकर महंत चांदनाथ जी ने उन्हें प्यार से बालकनाथ पुकारना शुरू किया इसके बाद इनका नाम बालकनाथ ही पड़ गया। लंबे वर्ष तक यहां महंत चांदनाथ के साथ रहने के बाद सन 2016 के बाद महंत चांद नाथ ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर बाबा बालकनाथ का नाम घोषित कर दिया। जहां वे महंत पद पर आठवें महंत के तौर पर आसित हुए। हम आपको दोबारा बता दे की महंत बालकनाथ महाराज रोहतक जिले में स्थित बाबा मस्तनाथ मठके आठवें महंत के तौर पर आसीत हुए। नाथ संप्रदाय के परंपरा के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो वहीं पर रोहतक के गढ़ी उपाध्यक्ष के पद पर महंत बालकनाथ जी आसीत हैं।
महंत बालकनाथ योगी का राजनीतिक जीवन
महंत बालक नाथ योगी सन 2016 में उत्तराधिकारी घोषित होने के पश्चात सन 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से महंत बालक नाथ योगी जी लगभग 7000 वोटो से कांग्रेस के इमरान खान को हराया था। जी चुनाव को उन्होंने हिंदुस्तान पाकिस्तान का नाम भी दिया था जिसके बाद सन 2019 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह के विपक्ष में लड़ाई लड़ी और उन्हें भारी वोटो से हरा दिया।
राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं महंत बालकनाथ योगी
हम आपको बता दे की राजस्थान में सन 2023 में होने वाले मुख्यमंत्री पद के चुनाव में 199 सीटों में कुल लगभग 115 सीट भाजपा की झोली में आयी है। जहां आंकड़ों से पहले ही भाजपा ने अपने राजस्थान में भाजपा पार्टी का उपाध्यक्ष श्री महंत बालकनाथ योगी जी को नियुक्त कर दिया था। क्योंकि अलवर जिले में उनकी बहुत ही मजबूत पकड़ मानी जाती है। और यदि हिंदू एजेंडे से देखा जाए तो यह उस कठघरे में बिल्कुल फिट हो जाते हैं। इन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से भी हम शायद आगे देख सकते हैं क्योंकि इन्होंने राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री पद के चुनाव में बुलडोजर पर बैठकर भी वोट मांगे थे। इनका पहनावा आदित्यनाथ योगी जी से मिलता जुलता ही है। और यह भी भाजपा के फायर ब्रांड नेताओं में से एक हैं।
Noodlemagazine This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!