वैसे तो किताबें पब्लिश करवाने के लिए हम दो तरह के पब्लिकेशन हाउस का सहारा लेते हैं जिसमें एक पारंपरिक प्रकाशन (Traditional Publishing) होता है तथा दूसरा स्व प्रकाशन (Self publishing in India) होता है। पारंपरिक प्रशासन को ट्रेडिशनल पब्लिकेशन हाउस भी बोलते हैं जहां अपनी किताबें पब्लिश करवाना बेहद ही मुश्किल होता है और साथ ही साथ आपको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और साथ ही साथ काफी समय भी गँवाना पड़ता है लेकिन वही स्व प्रकाशन हाउसेस (self publishing companies in India) के द्वारा लेखक अपनी किताबों को बहुत ही आसानी से पब्लिश करवा कर समाज में लोकप्रियता बटोर पाते हैं।
ऐसे अनेकों लेखक हैं जिन्होंने अपनी किताबें तो लिखती है लेकिन उन्हें अपनी किताबें प्रकाशित करवाने के लिए कोई अच्छा प्रकाशन नहीं मिल रहा है। इसीलिए उनका किताब प्रकाशित करवाने का सपना अधूरा रह जाता है लेकिन दोस्तों हमारे इस पोस्ट में आपको भारत में ऐसे सबसे बेस्ट सेल्फ पब्लिकेशन हाउस (best self publishing houses in India) के बारे में हम बताने वाले हैं जहां से आप अपनी किताबों को पब्लिश करवा कर अच्छी खासी पब्लिसिटी और अपनी पहचान हासिल कर सकते हैं तथा अपनें किताबों के जरिए एक मुकाम को हासिल कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से वह सबसे बेस्ट सेल्फ पब्लिकेशन हाउस है जहां आप अपनी किताबें पब्लिश करवा सकते हैं।
अस्तित्व प्रकाशन (Astitva Prakashan)
अस्तित्व प्रकाशन एक ऐसा स्व प्रकाशन यह सेल्फ पब्लिकेशन हाउस है जहां से आप बहुत ही सस्ते दर पर ढेर सारी सुविधाओं के साथ में अपनें किताबों को पब्लिश करवाते हैं। यह पब्लिकेशन हाउस आपको ISBN number, किताब पर लेखक का अधिकार (author copyrights), Distribution, 100% Royalty जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाता है पर साथ ही साथ आपके किताब को आकर्षक बनाने के लिए एक बेहतरीन कवर पेज भी तैयार करके देता है। यह पब्लिकेशन हाउस बहुत ही कम समय में आपको आपके द्वारा लिखे गए डाटा को एक किताब के रूप में बदलने का काम करता है। यह बहुत ही भरोसेमंद पब्लिकेशन हाउस है जो आपकी किताब को केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसारित करने का काम करती है। इसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इससे जुड़ सकते हैं और इसकी तमाम सुविधाओं को खुद ही देख सकते हैं। अगर आप एक अच्छे सेल्फ पब्लिकेशन हाउस की तलाश में है तो एक बार जरूर यहां संपर्क कीजिए।
वेबसाइट: https://astitvaprakashan.com/
अपनी किताब को स्वयं प्रकाशित करने की प्रक्रिया, फायदे और सीमायें – Self book publishing kaise karen
एविंशपब पब्लिशिंग (Evincepub Publishing)
भारत के जाने-माने पब्लिकेशन हाउस में से एक इवेंट्सपब पब्लिकेशंस भी है। जहां से आप अपनी किताब को प्रकाशित करवा कर ढ़ेरो फायदे प्राप्त कर सकते हैं। यह पब्लिकेशन हाउस आपको एक आकर्षक किताब के रूप में आपका भविष्य संवारने का काम करता है। इसीलिए इसके बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर एक बार क्लिक करके जरूर इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कीजिए।
वेबसाइट: https://evincepub.com/
GET FREE PUBLISHING GUIDE
पोथी (Pothi)
पोथी एक सेल्फ पब्लिकेशन हाउस है। जहां आप अपने मनचाही किताब को प्रकाशित करवा कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। यह एक विश्वशनीय और काफी पुराना सेल्फ पब्लिशिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने किताब आसानी से प्रकाशित कर सकते हैं ।
Literatureslight Publishing
यह पब्लिशिंग हाउस भारत की तेजी से उभरती हुयी प्रकाशन में से एक है, यहाँ आप स्व प्रकाशन की सुविधा काफी कम खर्च और अच्छे गुणवत्ता के साथ प्राप्त कर सकते हैं । यहाँ आपको पब्लिशिंग के साथ साथ एडिटिंग, डिजाइनिंग और मार्केटिंग की भी अच्छी सुविधाएँ मिल सकती हैं ।
वेबसाइट: https://literatureslight.com/
वाइट फाल्कोन पब्लिशिंग (White Falcon Publishing)
व्हाइट फाल्कन पब्लिकेशंस एक ऐसा शब्द पब्लिकेशन हाउस है जहां आपको अपनी डाटा को एक किताब के रूप में संकलित करने का सुअवसर प्राप्त होता है। यहां आप अपनी किताबों को प्रकाशित करने का सपना जो लेकर आते हैं उसे पूरा करने की जिम्मेदारी यह प्रकाशन लेता है। इसके संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं।
वेबसाइट: https://whitefalconpublishing.com
अपनी किताब कैसे प्रकाशित करें – किताब छपवाने की पूरी प्रक्रिया
ऑरेंजबुक पब्लिकेशन हाउस (Orangebooks)
ऑरेंज बुक पब्लिकेशन हाउस भारतीय लेखकों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म देती है जहां से आप सस्ती दरों में अपनी बुक को प्रकाशित करवा पाते हैं। ऑरेंज बुक पब्लिकेशन हाउस से यदि आप अपनी बुक प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप उसकी तमाम जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट: https://orangebooks.com/
नोशन प्रेस (Notionpress)
NotionPress चेन्नई में स्थित भारत की प्रमुख प्रकाशन कंपनियों में से एक है । इसे 2012 में स्थापित किया गया था, और 2016 में इसने दावा किया कि उसने 2000 स्व-प्रकाशित लेखकों को सेवाएं प्रदान की हैं। 2018 में, उन्होंने एक त्वरित प्रकाशन सेवा शुरू की, जिसमें संपादन शामिल नहीं है।
वेबसाइट: https://notionpress.com/
अमेज़न किन्ड्ल (Amazon KDP)
यदि आप अपनी बुक प्रकाशित करवाना चाहते हैं और आपको किसी अच्छे प्लेटफार्म की तलाश है तो आप Amazon KDP के माध्यम से अपनी बुक प्रकाशित करवा सकते हैं। यह भी एक सेल्फ पब्लिकेशन हॉउस है जो आपको एक लेखक की पहचान देने में आपकी मदत करता है।यहाँ अपनी किताब प्रकाशित करवाने के लिए आपको मैन्युस्क्रिप्ट यानि की हस्तलिखित पाण्डुलिपि और किताब कवर देना पड़ता है। अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट: https://kdp.amazon.in
तो दोस्तों हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा बताए गए यह सभी पब्लिकेशन हाउस आपकी भविष्य और आपकी पहचान के लिए बेहतर साबित होंगे। ऐसी ही और जानकारी को जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।
Traditional Book Publishing कैसे करें – पारंपरिक बुक प्रकाशन की पूरी प्रक्रिया हिंदी में
Your blog is a true hidden gem on the internet. Your thoughtful analysis and engaging writing style set you apart from the crowd. Keep up the excellent work!
Noodlemagazine very informative articles or reviews at this time.