You are currently viewing कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं? (How to do content writing?)

कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं? (How to do content writing?)

Table of Contents

कंटेंट राइटिंग किसे कहते हैं? (What is content writing?)

किसी भी विषय पर किसी विशेष उद्देश्य से सविस्तार लिखना ही कंटेंट राइटिंग कहलाता है। अगर सामान्य भाषा में समझा जाये तो कोई ऐसा टॉपिक जिसके बारे में आपको लिखना है उसके शुरुआत से लेकर उस टॉपिक की विशेषताएं, उससे होने वाले लाभ, उस पर होने वाला खर्च, इसे किस प्रकार से तैयार किया जा सकता है तथा उसके इर्द-गिर्द की वो सभी बातें आपको लिखनी होती है जो कि उससे संबंधित होती है उसे ही कंटेंट राइटिंग कहा जाता है। इस ब्लॉग में हम विस्तार से जानेंगे की कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं और इससे क्या लाभ हो

और ये टॉपिक कुछ भी हो सकता है जैसे में किसी व्यक्ति के बारे में, कोई समान के बारे में, कोई व्यापार के बारे में इत्यादि चीजे।

कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं? (How to do content writing?)

 कंटेंट राइटिंग लिखते समय आपको बहुत सारी बातों का ध्यान देना होता है। जिससे कि लोग उस कंटेंट से प्रभावित होते हैं और उन्हें जो चाहिए होता है उन्हें उस एक कंटेंट में ही वह सारी बातें मिल जाती है। कंटेंट राइटिंग लिखते समय आपको काफी ध्यान देना होता है कुछ विशेष हेडिंग्स पर जैसे में-

1. भाषा का ज्ञान

आप जिस भाषा(language) में वह कंटेंट लिखने वाले हैं उस भाषा का आपको विशेष ज्ञान होना चाहिए। क्योंकि आपकी कंटेंट राइटिंग में आपकी लैंग्वेज ही सबसे ज्यादा Important होती है जो की आपके Readers को अपनी ओर खींचती है। इसीलिए आपकी भाषा में आपकी छोटी सी भी गलती आपके कंटेंट की वैल्यू को कम कर सकती है।

2. विषय का ज्ञान

जिस टॉपिक या विषय पर आप लिखने वाले हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि अधूरे ज्ञान से आप किसी भी कंटेंट को पूरा नहीं कर सकते हैं। इसीलिए कंटेंट लिखने से पहले आप जिस टॉपिक पर लिखने वाले हैं उस सब्जेक्ट की पूरी नॉलेज रखिए उसके बाद उस कंटेंट को लिखना शुरू कीजिए।

3. कंटेंट लिखने का तरीका

आप किस तरह से अपना कंटेंट लिखते हैं यह भी लोगों को प्रभावित करता है इसलिए अपने कंटेंट लिखने का तरीका बेहतर बनाना चाहिए। और आकर्षक जी जिससे कि न चाहते हुए भी लोग आपकी कंटेन को पढ़े।

4. पाठकों के जरूरत का ध्यान दें

आपको इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि आपका कंटेंट को पढ़ने वाले पाठकों को क्या पढ़ना आपके कंटेंट में अच्छा लगता है? और उनकी उसी पसंद का फायदा उठाते हुए आप अपने कंटेंट को लिखिए जिससे की आपके रीडर्स आपको पढ़ें।

5. अपनी भाषा को आसान रखें

कंटेंट राइटिंग करते समय आपको ध्यान देना चाहिए कि आप जो कंटेंट्स लिख रहे हैं उसकी भाषा आसान और बेहद सरल होनी चाहिए। जिससे कि आपके कंटेंट पढ़ने वाले पाठकों को वह टॉपिक समझने में आसानी हो सके।

6. हेडिंग बनाकर लिखें

कंटेंट लिखते समय आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए आपको उस कंटेंट की हर बात को एक विशेष हेडिंग लिखने के बाद उस हेडिंग के अंदर विशेष बातें लिखना चाहिए। जिससे कि आपके कंटेंट को पढ़ने वाले लोग प्रभावित होते हैं।

7. कंटेंट लिखने के बाद खुद पढ़ें

आपको अपना कंटेंट लिखने के बाद पब्लिश करने से पहले खुद एक बार पढ़ लेना चाहिए। जिससे कि कंटेंट में किसी भी प्रकार की कमी या गलती न रह जाए।

दोस्तों अगर आप इन टॉपिक पर ध्यान देकर अपना कंटेंट लिखते हैं तो आप जरूर सक्सेस होंगे।

और पढ़ें: किताबों में भूमिका का क्या योगदान है? अपनी पुस्तक की भूमिका कैसे लिखें?

कंटेंट राइटिंग के प्रकार (Types of content writing)

कंटेंट राइटिंग के बहुत सारे प्रकार होते हैं जैसे में-

  • ब्लॉग कंटेंट राइटिंग (contain writing)
  • यूट्यूब कंटेंट राइटिंग (YouTube content writing)
  • पॉडकास्ट स्क्रिप्ट कंटेंट राइटिंग (podcast script content writing)
  • स्क्रीप्ट कंटेंट राइटिंग (script content writing)
  • मैगज़ीन कंटेंट राइटिंग (Magazine content writing)

इसके अलावा भी बहुत सारे कंटेंट राइटिंग है जिसके लिए लोग लिखते हैं।

कंटेंट राइटिंग के लाभ (Benefits of Content Writing)

कंटेंट राइटिंग से हम ढेरों लाभ ले सकते हैं जैसे में-

1. ब्रांड बनाने में मदत

कंटेंट राइटिंग द्वारा किसी भी प्रोडक्ट का ब्रांड बनाने में आसानी होती है। क्योंकि कंटेंट द्वारा उसका लोगों में प्रचार प्रसार अधिक होने लगता है। जिससे कि वह छोटी सी चीज भी एक ब्रांड के तौर पर लोगों के सामने आती है।

2. व्यापार में वृद्धि

Content writing द्वारा हम किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell कर सकते हैं। तथा अपने प्रोडक्ट के बारे में सटीक जानकारी लोगों तक पहुंचा कर अपने व्यापार में वृद्धि कर पाते हैं।

3. घर बैठे काम करने की सुविधा

कंटेंट राइटिंग आपके घर बैठे काम करने की सुविधा देता है। जिसे की work from home भी कहा जाता है।

4. राइटिंग द्वारा पैसे कमाने का ज़रिया

कंटेंट राइटिंग एक ऐसा काम है जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता है। और इसे हर कोई अपने ज्ञान की बलबूते शुरू कर सकता है।

5. ज्ञान में वृद्धि

कंटेंट राइटिंग के लिए आपको हर टॉपिक पर सबसे पहले रिसर्च करनी होती है इसके बाद ही आप उस टॉपिक के बारे में लिखते हैं इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होती है।

कंटेंट राइटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं? (How much money can you earn from content writing?)

कंटेंट राइटिंग से अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान देना होता है जिस पर आपकी कमाई निर्भर करती है जैसे कि-

1. SEO पर writing करें

SEO करने से उस कंटेंट की Authority बढ़ती है जिससे कि आपकी कंटेंट की वैल्यू बढ़ जाती है और आर्टिकल्स जल्द से जल्द रैंक में आ जाता है।

2. एक अच्छे टॉपिक की जरूरत

कंटेंट राइटिंग के लिए आपको किसी अच्छे टॉपिक को चुनने की जरूरत होती है जिसे लोग गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हो। इससे आपकी कंटेंट की वैल्यू बढ़ती है।

3. अनुभव और कौशल

अच्छी कंटेंट राइटिंग के लिए आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस और कला होना जरूरी है। क्योंकि बिना Experience के या कंटेंट लिखने के topic के बारे में पता किए बिना ही आप कोई भी कंटेंट नहीं लिख पाएंगे इसीलिए आपके अंदर यह दोनों गुण होना आवश्यक है।

4. प्रोजेक्ट पर निर्भर

आपका कंटेंट किस प्रोजेक्ट पर आप लिख रहे हैं इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमाएंगे। जैसे में अगर आपने बिजनेस टॉपिक को चुना हो, या मेडिकल टॉपिक को चुनाव हो या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में लिखना चुना हो ऐसे बहुत सारे प्रोजेक्ट है जिनके ऊपर आपका कंटेंट निर्भर होता है।

5. मार्केट वैल्यू

आप जिस भी टॉपिक पर लिख रहे हैं उसकी मार्केट वैल्यू क्या है यह पता करके ही आपको कंटेन लिखना चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही और आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे लेखों को पढ़ सकते हैं।

This Post Has One Comment

Leave a Reply