You are currently viewing किताब कैसे प्रकाशित करवाएँ? व किताब प्रकाशन में कुछ सावधानियाँ

किताब कैसे प्रकाशित करवाएँ? व किताब प्रकाशन में कुछ सावधानियाँ

किताब कैसे प्रकाशित करवाएँ? व किताब प्रकाशन में कुछ सावधानियाँ (How to get a book published? And some precautions in book publishing)

दोस्तों आज के समय में आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम के द्वारा जो ऐड दिखाए जाते हैं किताब प्रकाशित करवाने के लिए, क्या वास्तव में यहाँ पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन सही होते हैं? यह प्रश्नवाचक चिन्ह हमारे मन में हमेशा उठता रहता है, क्योंकि हमेशा हमें अपने साथ फ्रॉड होने की चिंता सताती रहती है। क्योंकि ऐसा कई लोगों के साथ में हो भी चुका है। इसीलिए हमें ऑनलाइन वेबसाइट पर दिखाये जाने वाले तरह-तरह के लुभावने अवसर से बचना चाहिए क्योंकि हमारी किताब हमारे लिए बहुमूल्य होती है और इसे ऐसे ही किसी के हाथों में सौंप देना हमारे अपनी प्रतिभा के साथ अन्याय करने जैसा होगा। इसीलिए अक्सर हमें अपनी किताबों को प्रकाशित करवाने के लिए जिम्मेदार और काबिल प्रकाशनों का व पब्लिकेशन हाउस का चयन करना चाहिए। दोस्तों हमें ध्यान देना चाहिए की किताब प्रकाशित करवाने से पहले हमें किन-किन सावधानियां को बरतना चाहिए इसीलिए हम आपसे अपने इस ब्लॉग के माध्यम से कुछ ऐसी ही जानकारियाँ साँझा करने वाले हैं जिन्हें आपके लिए जानना बहुत ही आवश्यक है। अपनी किताब प्रकाशित करवाने के लिए सबसे पहले आपको किन-किन बातों का ध्यान देना होता है यह सारी जानकारियाँ हमने अपने इस ब्लॉग में लिखी है इसलिए आप इसे अंत तक पढ़िए।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Checkboxes

किसी रजिस्टर्ड पब्लिकेशन हाउस से जुड़िये

अपनी किताब प्रकाशित करवाने के लिए आपको सबसे पहले एक ऐसे पब्लिकेशन हाउस से जुड़ने की आवश्यकता होती है जो की रजिस्टर्ड हो। क्योंकि यदि कोई भी पब्लिकेशन हाउस रजिस्टर्ड होगा तो उसका आपके साथ किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी करने का सवाल ही खड़ा नहीं होता है। रजिस्टर्ड पब्लिकेशन हाउस को सरकार द्वारा मान्यता दी जाती है जिसके बाद ही वह अपना काम शुरू करते हैं। और यह अपना काम लीगल तरीके से करते हैं इसीलिए आप इन पर भरोसा कर सकते हैं। इसलिए आप जब भी अपनी किताब प्रकाशित करवाने का विचार अपने मन में लाते हैं तो जिस भी पब्लिकेशन हाउस से आप जुड़ते हैं उसका सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कीजिए।

ऑनलाइन उसकी वेबसाइट चेक कीजिए

आप जिस भी पब्लिकेशन हाउस से अपनी किताब प्रकाशित करवाने वाले हैं उसके बारे में पूरी जानकारी रखिए जिसका सबसे अच्छा माध्यम ऑनलाइन वेबसाइट्स हैं। आप इंटरनेट के माध्यम से उसे पब्लिकेशन हाउस के बारे में सारी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद आप अपनी किताब वहाँ से प्रकाशित करवाइए।

पब्लिकेशन हाउस से व्हाट्सएप या मेल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें

सबसे पहले आप किसी अच्छे पब्लिकेशन हाउस की तलाश कीजिए जिसके बाद आप उससे कनेक्ट करने के लिए ईमेल या व्हाट्सएप पर जुड़ जाइए जिसके बाद वह पब्लिकेशन हाउस अपने पब्लिकेशन हाउस से संबंधित सारी जानकारियाँ और आपकी किताब प्रकाशित करने के लिए वह सारे पैकेज की डिटेल्स आपको भेजते हैं जिनकी आपको आवश्यकता होती है और आप जिनको एफ़ोर्ट कर सकते हैं।

बुक पब्लिश करवाने के लिए एग्रीमेंट बनवाइए

किताब प्रकाशित करवानी से पहले आप उस पब्लिकेशन हाउस से वे सारी जानकारियाँ प्राप्त कीजिए जो वह आपको भविष्य में देने वाले हैं और इनका करारनामा करने के लिए आप उनसे एक एग्रीमेंट बनवाइए जिस पर आपका भी साइन हो और उनकी भी साइन हो।

किताब प्रकाशित करवाने से पहले सारे पैसे ना दे

कभी भी आप किताब प्रकाशित करवाने से पहले किताब प्रकाशित करवाने की पूरी पेमेंट ना दें। ताकि भविष्य में आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने से आप बच पाएँ। इसीलिए अक्सर जब आपके साथ कोई एग्रीमेंट पब्लिकेशन हाउस से बना कर दिया जाता है तो उस पर पेमेंट करने की सारी किस्तों की डिटेल्स सब विस्तार लिखी गई होती है जिनके अनुसार आप आगे का काम कर सकते हैं। और यदि पब्लिकेशन हाउस एक साथ किताब प्रकाशित करवाने के सारे पैसे मांगता है तो उस पब्लिकेशन हाउस के साथ कभी भी आप अपनी किताब पब्लिश ना करवाएँ क्योंकि इससे आपको भविष्य में खतरा हो सकता है।

किताब लिखने की शुरुआत कैसे करें? – जानिए किताब लिखने की पूरी प्रक्रिया

किताब प्रकाशित करवाने से पहले दी जाने वाली सारी सर्विस की जानकारी प्राप्त करें

आप जिस भी पब्लिकेशन हाउस से अपनी किताब प्रकाशित करवाने वाले हैं उनसे आप भविष्य में मिलने वाली वे सभी सर्विस के बारे में सविस्तार चर्चा कीजिए जो कि आपको वह आपकी किताब के संदर्भ में देने वाले हैं। ताकि भविष्य में चलकर किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना आपको ना करना पड़े या आपकी किताब के प्रकाशित होने में किसी भी प्रकार की रुकावट ना आए इसीलिए पहले ही हर बात क्लियर कर लीजिए।

भारत के सबसे अच्छे पब्लिकेशन हाउस का चुनाव करें

भारत के सबसे अच्छे पब्लिकेशन हाउस का चुनाव करने के लिए आपको हमेशा से सतर्कता दिखाने की आवश्यकता रही है। आपको उस पब्लिकेशन हाउस का चुनाव करना चाहिए जहाँ से आप अपनी किताब के लिए अच्छी सुविधा प्राप्त कर सके और भविष्य में आपकी किताब को और भी प्रमोट होने का मौका मिल सके ऐसे पब्लिकेशन हाउस का चुनाव आपको करना चाहिए। अस्तित्व प्रकाशन, वर्तमान में अपने अच्छे काम के लिए काफी जाना जाता है। यहाँ हर प्रकार के किताबों को प्रकाशित किया जाता है और साथ ही साथ लेखकों को भी पूरा सहयोग दिया जाता है इसीलिए हमारे हिसाब से आपको एक बार अस्तित्व प्रकाशन वालों से भी संपर्क करना चाहिए। उनसे जुड़ने के लिए या उनके पब्लिकेशन हाउस की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे उनके वेबसाइट का लिंक दिया गया है जहाँ आप पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।
www.astitvaprakashan.com

भारत की प्रमुख पुस्तक प्रकाशन संस्थाएं (self publishing companies in India)

कम पैसों में प्रकाशित करवाने के बहकावे में ना आएँ

अक्सर कहीं ऑथर क्या करते हैं कि कम पैसे के बहकावे में किसी भी पब्लिकेशन हाउस से संपर्क कर लेते हैं, और उन्हें अपने सालो से बहुमूल्य बटोरे गए उस ज्ञान का कोई भी मूल्य नहीं होता है जिसे वें एक गैर जिम्मेदार फ्रॉड के हाथ में बड़ी ही आसानी से दे देते हैं। उन्हें इस बात का तनिक भी भान नहीं होता है कि इस कम पैसे के चक्कर में उन्होंने अपनी कितनी बड़ी जमा पूंजी खो दी है। आज के समय में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आए दिन दिखाए जाने वाले ऐड के माध्यम से कई बड़े-बड़े फ्रॉड भी हो रहे हैं जिनसे लेखकों को बचाना चाहिए।

फ्रॉड पब्लिकेशन हाउस से बचें

फ्रॉड पब्लिकेशन हाउस से हमेशा बचने की आवश्यकता होती है इसीलिए कम पैसों के चक्कर में ना आ करके किसी अच्छे जगह से अपनी किताब पब्लिश करवाइएँ और भविष्य में एक ऑथर के या एक लेखक के व्यक्तित्व के रूप में स्वयं को समाज में प्रतिष्ठित कीजिए।

हमें आशा है कि हमारे इस आर्टिकल में आपको पब्लिकेशन हाउस से संबंधित वे सभी जानकारियाँ मिली हैं और एक किताब प्रकाशित करवाने में वे सभी सत्कर्ताएं जो बरतनी चाहिए उनकी जानकारियां मिली हैं जिनकी आपको आवश्यकता थी। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिए।

Leave a Reply