संदीप माहेश्वरी कौन हैं?
संदीप माहेश्वरी एक यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर और इमेज बाजार कंपनी (Imagesbazaar.com) के फाउंडर और सीईओ (CEO) हैं। जो कि उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया है संदीप माहेश्वरी आज के समय में हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा खासा नाम हैं । इन्हें खासतौर पर स्टूडेंट और हमारी नई जनरेशन अपने यूट्यूब के माध्यम से सुनना पसंद करती है क्योंकि यह इतने अच्छे तरीके से किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने का तरीका बताते हैं जो कि लोगों को प्रभावित कर जाता है। जिसकी वजह से इन्हें आज के समय में भारत में बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाना जाता है। संदीप माहेश्वरी एक धरातलीय तौर पर संघर्ष करके उभरे हुए लोगों में से एक हैं। जिनके द्वारा बताए गए सफलता के सिद्धांत को बहुत लोग सुनना पसंद करतें हैं ।
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय–
भारत के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाने वाले संदीप माहेश्वरी का जन्म दिल्ली में एक हिंदू बनिया परिवार के एक मध्यम वर्गीय परिवार में 28 सितंबर 1980 को हुआ था। इनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी था जो की एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में कुछ लोगों के साथ मिलकर बिजनेस करते थे जिन्हें एक रात एकाएक बिना किसी कारण के ही कंपनी से निकाल दिया गया था और उनके सभी शेयर खत्म हो चुके थे। इसके बाद संदीप माहेश्वरी के परिवार को काफी जिल्लतों का सामना करना पड़ा था। और इसी वजह से संदीप माहेश्वरी के शिक्षा पर भी काफी असर गया था और उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ करके सन 2002 में घर को चलाने के लिए नए-नए प्रयास करना शुरू कर दिए थें। जिसके बाद में अपनी माँ शकुंतला रानी के साथ मिलकर नई-नई चीजों को बनाकर उन्हें घर से ही बेचना शुरू कर दिए लेकिन उनका यह काम चला नहीं। इसी बीच उन्होंने एक दिन एक फोटोग्राफ देखी जो कि बाकी फोटो से बेहद ही अलग थी जिसे देखकर संदीप माहेश्वरी को लगा कि हाँ उन्हें यही काम करना था जिसके बाद वें चल पड़े अपने सपनों को साकार करने।
संदीप माहेश्वरी की स्ट्रगल लाइफ –
संदीप माहेश्वरी ने कुछ पैसे इकट्ठे करके लगभग तीन साढे तीन हजार में एक कैमरा खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने एक जगह दो हफ्तों का फोटोग्राफ्स कैसे खींची जाती है? की ट्रेनिंग सेशन ज्वाइन किया था,, इसके बाद वह अपना खुद का एक छोटा सा ऑफिस बनाकर नए-नए वे लोग जो की मॉडल बनना चाहते थे उनकी फोटो खींचनी शुरू की,, लेकिन अपना काम चलाने के लिए उन्होंने एक ट्रिक निकाली कि जहां बड़े-बड़े फोटोग्राफर ज्यादा पैसे लेकर काम करते थे वहीं संदीप माहेश्वरी ने बेहद ही कम पैसों में लोगों की फोटो खींचना शुरू की और अपना काम शुरू कर दिया। इसके बाद उनके दिमाग में आइडिया आया कि कुछ लोगों के साथ मिलकर वह अपने इस काम को आगे बढ़ा सकते हैं जहां उन्हें बहुत बड़ा घाटा भी हुआ था जिसके बाद वें फिर से 0 पर आ गए थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वह आगे बढ़ते गए। जिसकी बदौलत आज वे इस मुकाम पर हैं।
संदीप महेश्वरी का फोटोग्राफी से गिनीज बुक तक का सफर–
संदीप माहेश्वरी अपने सेमिनार में बताते हैं कि उन्होंने जब अपनी फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू किया था जो कि उनके आमदनी का जरिया बन चुका था,, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी उसके बावजूद भी उनसे फोटोग्राफ़्स खिंचवाने वाले सभी मॉडल को ज्यादातर लोग रिजेक्ट कर देते थे यह कह कर कि “की यह फोटो कहां से खींची गयी है यह किसी भी ब्रांड का नहीं है इसीलिए हम आपको सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं।,,
जिसकी शिकायत संदीप माहेश्वरी को बहुत सारे मॉडल कर चुके थे जिससे परेशान होकर संदीप माहेश्वरी ने यह सोचा कि अगर वह कुछ बड़ा करेंगे तभी उनका नाम एक ब्रांड बन पाएगा इसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। तो उनके दिमाग में एक ख्याल आया कि क्यों ना वह कुछ ऐसा करें जिससे कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर वह किसी भी एक बड़े स्तर पर अपना नाम कमा सकें। इसके बाद उन्होंने लिमका बुक के मालिक से जाकर बात की कि संदीप महेश्वरी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले हैं वें 1 दिन में ही सबसे ज्यादा मॉडल की फोटो खींचकर के यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे लेकिन उनके सामने यह दो विधायक थी कि इतने सारे पैसे कैसे ले जाएं और इतने सारे मॉडल एक साथ कैसे लाया जायें जिनकी मदद से उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तैयार हो पाए तो संदीप माहेश्वरी के दिमाग में फिर से एक ख्याल आया कि क्यों ना उन सभी मॉडल को वह अपने इस काम में ऑफर दें और उनसे मात्र ₹500 लें उनके फोटो खींचने के जिससे कि उनका काम भी बन जाएगा और उनके इस काम के लिए खर्च का पैसा भी आ जाएगा तो उन्होंने यही किया। जितने भी पहले के मॉडल थे उन सभी को कॉल लगाया तो उन्हें लगभग 122 मॉडल मिल चुके थे तो उन्होंने मात्र 1 दिन में ही 122 मॉडल की फोटोग्राफी जो की 1000 से ज्यादा की की गई थी जिससे कि उन्होंने अपना नाम न केवल देश में ही कमाया बल्कि विदेशों में भी कमाया। इसके बाद उनकी कंपनी इमेज बाजार अब एक ब्रांड बन चुकी थी और इस तरह से उन्होंने अपने परिश्रम से लिम्का गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित करवाया।
संदीप माहेश्वरी की वाइफ और उनका परिवार- संदीप माहेश्वरी एक विवाहित व्यक्ति हैं जिनकी पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है और उनका एक बेटा हृदय माहेश्वरी है और एक बेटी है। उनके माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है और पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है। यह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। इनकी एक बहन भी है जिनका नाम है शिवाली माहेश्वरी।
संदीप माहेश्वरी की शिक्षा और उम्र –
संदीप माहेश्वरी के स्कूली जीवन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन संदीप माहेश्वरी ने अपनी बैचलर डिग्री पूरी करने के लिए करोड़ीमल कॉलेज जोकि दिल्ली में स्थापित है वहां पर कॉमर्स में एडमिशन लिया था लेकिन उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उनके घर की स्थिति उस समय ठीक नहीं थी। उनके पिता को उनके व्यापार में बहुत ही बड़ा घाटा हुआ था और उनके घर में लोग पैसे पैसे को मोहताज हो चुके थे जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर के घर में अपने सहयोग देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके बाद उन्होंने सन 2000 में पहली बार फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया था।
दोस्तों क्योंकि संदीप महेश्वरी का जन्म सन 1980 में हुआ था इसीलिए इस समय उनकी उम्र सन 2023 में 43 साल हो चुकी है।
संदीप माहेश्वरी की कंपनी का नाम–
संदीप माहेश्वरी के कंपनी का नाम इमेज बाजार कंपनी (imagesbazaar.com)है। जहां वे बहुत सारे मॉडल के फोटोग्राफ्स डालते रहते हैं जो कि 30000 से लेकर लाखों रुपए तक में बिकती है। संदीप महेश्वरी की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स उनकी कंपनी ही है। लेकिन संदीप माहेश्वरी के कंपनी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह मॉडल से पैसे लेते नहीं हैं।
संदीप माहेश्वरी के सेमिनार और उनकी फीस और उनका यूट्यूब चैनल –
संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर आज के समय में लगभग 28.4 मिलियन सब्सक्राइबर है लेकिन आज भी उन्होंने अपने चैनल को मोनेटाइज नहीं करवाया है जिससे कि वह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ₹1 भी कमाएं। वे यूट्यूब पर अपने सभी वीडियो फ्री में ही अपलोड करते हैं उनसे वह कुछ भी कमाई नहीं करते हैं। यदि वे चाहे तो अपने सोशल मीडिया के माध्यम से और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी करोड़ो रुपए की कमाई कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कभी भी नहीं किया है। जिससे कि हम उनके व्यक्तित्व को समझ सकते हैं कि वह लालची किस्म के आदमी नहीं हैं।
संदीप माहेश्वरी की नेट वर्थ–
संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति लगभग भारतीय रूपयो में 33 करोड़ रुपए से भी ज्यादा मानी जाती है जिसे यदि डालर के रूप में देखा जाए तो 4 मिलियन डॉलर की संपत्ति कुल होती है। उनकी कंपनी इमेज बाजार से यह 1 महीने में लगभग 30 से 50 लाख रुपए तक कमा लेते हैं जिसे यदि सालाना कमाई के रूप में देखा जाए तो यह लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए 1 साल में कमाते हैं। यदि हम उनके घर की बात करें तो दिल्ली में ही इनका घर और ऑफिस है जिसे लगभग 17 करोड़ रुपए के होने का आँकलन किया जाता है। संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब पर लगभग 28.3 मिलियन सब्सक्राइबर है जिसे कि वह ₹1 भी नहीं कमाते हैं। वह अपने केवल बिजनेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के माध्यम से ही कमाई करते हैं।
संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच हुआ विवाद–
संदीप माहेश्वरी के एक सेमिनार में जहां वे स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हैं वहां कुछ स्टूडेंट से इन्हें पता चलता है कि किसी एक बड़े व्यक्ति ने जो की काफी धनवान है उन्होंने उन लोगों से जो की स्टूडेंट है उनसे मलम द्वारा लाखों रुपए तक की वसूली करली है जिसे अब वे व्यक्ति देने की बजाय और भी दो-तीन लोगों को बांटने के लिए बोलते हैं जिससे कि उन स्टूडेंट्स का पैसा recover हो जाता है। इस वीडियो में कहीं भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया गया था लेकिन फिर भी विवेक बिंद्रा ने यह बात खुद पर लेकर संदीप माहेश्वरी के विपक्ष में एक वीडियो बनाया की संदीप माहेश्वरी ने यह सारे काम को जो स्कैन का नाम दिया है इसके लिए वह उन्हें मानहानि का दावा करेंगे…. इसके बाद इन दोनों ही युटयुबर्स के बीच में आपसी विवाद बहुत अधिक बढ़ गए थे जिसे आप यूट्यूब हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं।
तो दोस्तों हमे आशा है कि आपको हमारे द्वारा बताई गई संदीप माहेश्वरी के बारे में सभी जानकारियां पसंद आई होंगी।
Image Source: Sandeep Maheshwari fb page.